logo

हजारीबाग में कुएं से मिला पुजारी का शव, 3 दिन से था लापता 

deadbodyyyy2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमनारी पंचायत के शेखा गांव में शनिवार को एक कुएं से एक बुजुर्ग का शव मिला है। मृतक की पहचान 59 वर्षीय लखन राम के रूप में हुई है। लखन राम गांव में पुजारी का काम करते थे और 27 नवंबर से लापता थे।
कुएं में शव देखकर मची हलचल
शनिवार को गांव के कुछ लोगों ने गांव के बाहरी इलाके में स्थित कुएं में शव को तैरते देखा। खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया।
हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है कि लखन राम की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की तहकीकात कर रही है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Hazaribagh News Hazaribagh Hindi News