द फॉलोअप डेस्क
आज पूरे भारत में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को मकर संक्रांति के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर कहा, ''सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।''
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर कहा, ''प्रकृति और लोक उत्सव का महापर्व सोहराय, टुसू परब, बुरु मागे परब और मकर संक्रांति की आप सभी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। प्रकृति का यह महापर्व आप सभी को स्वस्थ रखें। आप सभी समृद्ध और खुशहाल रहें, यही कामना करता हूं।''