द फॉलोअप डेस्क
रांची स्थित राजभवन के सामने नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रांची द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं से संबंधित एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन रखा गया। यह एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सरकार द्वारा मान्यता के लिए निकाले गए समय सीमा के अंदर आवेदन करने और आवेदन न करने वाले विद्यालयों को बंद करने के आदेश के विरोध में था। यह धरना संगठन के पदाधिकारी गण और सदस्यों द्वारा किया गया।
यू डाइस कोड प्राप्त विद्यालयों को दें मान्यता
इसमें सरकार से सीधी मांग रखी गई कि जिन विद्यालयों को यू डाइस कोड प्राप्त है, उन्हें बिना शर्त मान्यता दें। साथ ही सरकार से निवेदन किया गया है की मान्यता प्रक्रिया को लचीला करें। इसके अलावा जो जमीन की बाध्यता है, उसे समाप्त करें ताकि सभी छोटे-बड़े स्कूल आसानी से मान्यता ले सके। इसके साथ ही अपने विद्यालय का संचालन सफलतापूर्वक कर सके।बता दें कि आज के समारोह की अध्यक्षता रंजीत खत्री ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ चलने और उनका सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। लेकिन सरकार का जो फरमान है और विद्यालयों के ऊपर जो कार्रवाई की ज रही है। सरकार इसे वापस ले और यू डाइस प्राप्त विद्यालय को बिना किसी शर्त के मान्यता दें।
वहीं, इस दौरान विनय केशरी ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में समाज के बच्चों को शिक्षित कर रहे है। शिक्षा दान महादान है। उन्होंने सरकार से मांग की सरकार सभी स्कूलों को यू डाइस को आधार के पर मान्यता दे। इस मौके पर रांची और आसपास के विभिन्न विद्यालयों के संचालक व उनके शिक्षक शामिल रहे।