logo

JEE Mains परीक्षा को लेकर रांची के इन इलाकों में 6 दिन तक निषेधाज्ञा लागू

JEE_MAIN.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची में JEE Mains परीक्षा के लिए 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को 2 पाली में आयोजित होगी। इस दौरान पहली पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा को पूरी तरह से कदाचार मुक्त बनाने के लिए राजधानी के तीनों परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

बंद रहेगी फोटो कॉपी और साइबर कैफे की दुकान
इस कारण ओल्ड एचबी रोड स्थित ऑक्सफॉर्ड स्कूल, लोअर चुटिया के अरूणिमा टेक्निकल सर्विस और पुंदाग स्थित फ्यूचर ब्राइड के आसपास के इलाकों में 6 बजे सुबह से रात 9 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके तहत इन केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में किसी भी फोटो कॉपी, साइबर कैफे या प्रिंटिंग शॉप को खोलने की अनुमति नहीं होगी। इसे लेकर उपायुक्त द्वारा सदर SDO को निर्देश दिया गया है कि वे BNS की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करते हुए परीक्षा की अवधि में साइबर कैफे, फोटो कॉपी और प्रिंटिंग की दुकानों को बंद कराना सुनिश्चित करेंगे।

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Hindi News Ranchi Latest News JEE Mains Prohibitory orders imposed