रांचीः
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा रांची के पल्स अस्पताल का संचालन करते हैं। अभिषेक झा के पल्स हॉस्पिटल में ईडी की छापेमारी लगातार दूसरे दिन भी जारी है। ED की टीम हॉस्पिटल में दस्तावेजों को छान मार रही है। शुक्रवार सुबह ही पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीं छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के आवास से ED ने 19 करोड़ 31 लाख रुपये कैश बरमाद किए हैं। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन को ईडी ने हिरासत में ले लिया।
जांच के दायरे में पल्स
ED की इस छापेमारी प्रक्रिय में पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी जांच के दायरे में आ गया है। संदेह है कि यहां से मनी लॉन्ड्रिंग किया जाता है। ईडी को इस बात का भी शक है कि मेदांश अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड इसी मकसद से बनाया गया होगा ताकि बाद में इसे पैसे को समायोजित करने के लिए पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में मिला दिया गया।
बिहार के रहने वाले हैं अभिषेक
बता दें कि पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पल्स अस्पताल का संचालन करते हैं। अभिषेक झा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है। वहां भी पूजा सिंघल खूब चर्चा में हैं। अभिषेक झा का घर मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा इलाके में है। इस पैतृक घर के अलावा मुजफ्फरपुर शहर के एक अन्य मोहल्ले में भी ईडी ने छापेमारी की है।