logo

मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के वकील ने अदालत से 15 दिन का मांगा समय

rahul_gandhi_23.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज रांची के एमपी-एमएलए कोर्ट में जस्टिस अनामिका किस्कू की अदालत में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरनेम केस से जुड़े मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट से समय देने की मांग की। उनके अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने अदालत 15 दिनों का समय मांगा है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को सशरीर हाजिर होने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी है। जिस पर सुनवाई अभी लंबित है। इसलिए इस मामले में सुनवाई नहीं करते हुए समय प्रदान किया जाए। बता दें कि राहुल गांधी को कोर्ट ने आज हाजिर होने का निर्देश दिया था।राहुल गांधी के वकील ने बताया कि राहुल गांधी फिलहाल रांची नहीं आ रहे हैं।  


क्या है मामला 
गौरतलब है कि मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में यह सुनवाई हुई है।  2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोरहाबादी मैदान में सभा को संबोधित किया था। इस दौरान राहुल ने कहा 'मोदी नाम वाले सभी चोर होते हैं। उस पर रांची के रहने वाले प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोदी उपनाम पर टिप्पणी को लेकर मानहानि का केस किया है। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2019 में रांची सहित अन्य रैलियों में कहा था कि जिनके नाम के आगे मोदी लगा है वह सभी चोर हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :

https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N