logo

कोडरमा के शर्मा बुक सेंटर में छापेमारी, दोगुने दाम में बेच रहा था किताब

riya2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया शहर स्थित प्रसिद्ध शर्मा बुक सेंटर पर मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने दुकानों और गोदाम पर छापेमारी की, जिसने सभी को चौंका दिया। यह कार्रवाई उपायुक्त (DC) मेघा भारद्वाज के निर्देश पर की गई थी, जिसे अभिभावक संघ की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर अंजाम दिया गया। जांच के दौरान यह सामने आया कि किताब विक्रेता द्वारा मूल प्रिंट रेट को छिपा कर उस पर स्वयं की ओर से छपी हुई नई कीमतों वाले स्टिकर चिपकाए जा रहे थे। कई किताबों पर तो असली मूल्य से दोगुनी कीमतें अंकित की गई थीं। गोदाम से सैकड़ों की संख्या में ऐसे पुस्तकें जब्त की गई हैं, जिन पर ओवरप्रिंटिंग कर मूल्य में गड़बड़ी की गई थी।


जांच के दौरान दुकान मालिक मौके से फरार हो गया। उसने गोदाम में ताला लगाकर अपने घर में खुद को बंद कर लिया और मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। बार-बार बुलाने पर भी जब वह बाहर नहीं आया, तो प्रशासन ने गोदाम की निगरानी के लिए तिलैया पुलिस बल को तैनात कर दिया। छापेमारी के दौरान प्रशासन को गोदाम में एक बड़ी प्रिंटिंग मशीन भी मिली, जिसका इस्तेमाल किताबों की कीमतों में फेरबदल के लिए किया जा रहा था। एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में कीमतों में हेराफेरी की पुष्टि हो चुकी है और आरोपी विक्रेता फिलहाल फरार है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।


प्रशासन को यह भी संदेह है कि किताब विक्रेता टैक्स चोरी में भी लिप्त है। छापे के दौरान भारी मात्रा में नकद भी बरामद हुआ है, जिसे लेकर जीएसटी विभाग की टीम को भी सूचना दी गई है और उनके आने की संभावना है।