logo

धनबाद : रेलवे ने हनुमान मंदिर में चिपकाया नोटिस, कहा-10 दिनों में खाली करो नहीं तो कार्रवाई होगी

पह.jpg

धनबादः 

रेलवे के द्वारक बेकारबांध कॉलनी में हनुमान मंदिर में रेलवे ने एक नोटिस चिपकाई है। यह नोटिस अतिक्रमण के सम्बंध में हनुमान मंदिर के नाम से रेलवे की है। नोटिस में कहा गया है कि अनाधिकृत रूप से बेकारबांध कॉलनी में रेल जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में, पूर्व मध्य रेलवे के सहायक अभियंता की ओर से मंदिर में नोटिस लगाया गया है। यह कानूनन अपराध है।


10 दिनों में खाली करने को कहा गया 
नोटिस में कह दिया गया है कि दस दिनों के अंदर जमीन को खाली कर दे। जमीन को खाली कर वरीय अनुभाग अभियंता को सौंप दें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस चिपकाए जाने से इलाके के लोगों में रेलवे के प्रति आक्रोश है। लोग विरोध पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि उनकी कई पीढ़ियां इस हनुमान मंदिर में पूजा कर रही । यहां के कई लोग हैं जो 1931 से रह रहे हैं, अब मंदिर को हटाने के लिए रेलवे उनपर दबाव बना रही है।