द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार को लेकर माइनिंग विभाग ने छापेमारी की है। छापेमारी में भैरवी (भेड़ा) नदी के किनारे सुरंग नुमा माइंस और ओपन माइंस की तर्ज पर अवैध कोयला उत्खनन करने की जानकारी मिलने के बाद माइनिंग विभाग ने कारवाई की। उत्खनन वाली जगह से लगभग 350 टन के करीब अवैध कोयला जब्त किया गया है। साथ ही इसमें शामिल कारोबारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है। कोयला चोरी करने वालों के द्वारा पोकलेन मशीन लगाकर जिस तरह सीसीएल माइंस में ओपन कास्ट माइंस बनाई जाती है, उसी आकार में वहां उत्खनन किया गया था। इसके साथ ही कई जानलेवा सुरंग भी बनाई गई थी। अवैध उत्खनन स्थल के पास करीब 300 से 400 टन के करीब अवैध कोयले का भंडार था। मौके पर जब खनन विभाग की टीम पहुंची तो वहां से मशीन को हटा दिया गया और मौके से मजदूर फरार हो गए। खनन विभाग की टीम ने अवैध कोयले को जब्त कर लिया है।