द फॉलोअप स्पोर्ट्स डेस्क:
झारखंड की बेटी दिव्यानी लिंडा का चयन सैफ अंडर-16 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हुआ है। दिव्यानी नेपाल में 1 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। दिव्यानी, 25 फरवरी (रविवार) को टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ नेपाल के लिए उड़ान भरेंगी। रांची के कांके स्थित उलातू पंचायत के चरदी गांव की रहने वाली दिव्यानी महज 15 साल की हैं और 9वीं कक्षा में पढ़ती है। कोच अनवारुल उर्फ बबलू ने बताया कि 3 साल पहले दिव्यानी उनकी स्टार वॉरियर फुटबॉल एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए आई थीं। कोच अनवारुल का कहना है कि दिव्यानी को पहली दफा खेलते देख ही यह अहसास हो गया था कि फुटबॉल में उनका भविष्य उज्जवल है। बेहद गरीब परिवार से आने वाली दिव्यानी के लिए खेल के क्षेत्र में नाम बनाना इतना आसान नहीं था लेकिन कड़ी मेहनत, लगन और फुटबॉल के प्रति समर्पण की बदौलत उन्होंने छोटी उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल किया है।
झारखंड की 5 लड़कियों का हुआ है चयन
बता दें कि झारखंड की 5 लड़कियों का चयन सैफ अंडर-16 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हुआ है जिनमें रांची के कांके की रहने वाली दिव्यानी भी शामिल है। दिव्यानी के पिता का देहांत हो चुका है और मां रेजा कुली का काम करके परिवार की आजीविका चलाती है। 4 भाई-बहनों में सबसे बड़ी दिव्यानी प्रोजेक्ट हाईस्कूल समदा में 9वीं कक्षा में पढ़ती है और साथ-साथ फुटबॉल की ट्रेनिंग भी लेती हैं। दिव्यानी सहित 4 बच्चों का लालन-पालन कर रही मां के लिए यह काफी मुश्किल से भरा है लेकिन बेटी की प्रतिभा और जुनून के आगे वह चुनौतियां उठाने को तैयार है। दिव्यानी को भी मां की मुश्किलों का अंदाजा है इसलिए वह कड़ी मेहनत करती हैं ताकि भारतीय महिला फुटबॉल में बड़ा नाम बन सकें। कोच अनवारुल उनकी कामयाबी से काफी खुश हैं।
महज 3 साल में दिव्यानी से सीखी खेल की बारीकियां
महज 3 साल पहले फुटबॉल की ट्रेनिंग शुरू करने वाली दिव्यानी में इस खेल की नैसर्गिक प्रतिभा भी है। यही वजह है कि केवल 3 साल में कोच अनवारुल के मार्गदर्शन में दिव्यानी ने इस खेल की बारीकियां सीख ली हैं। दिव्यानी पिछले दिनों एसजीएफआई फुटबॉल टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल करने वाली झारखंड की टीम का अहम हिस्सा थीं। अंडर-17 नेशनल गेम्स में भी दिव्यानी ने झारखंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में विजेता रही झारखंड की टीम में भी दिव्यानी शामिल थीं। तीनों टूर्नामेंट में दिव्यानी ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और अब सैफ अंडर-16 टीम का हिस्सा हैं।
सैफ अंडर-16 टीम में चयनित झारखंड की अन्य खिलाड़ियों में अनुष्का, अनिता डुंगडुंग और अलिजा बेग का नाम उल्लेखनीय है।
नेपाल में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का खीचेंगी ध्यान
दिव्यानी को फुटबॉल का ककहरा सिखाने वाले स्टार वॉरियर फुटबॉल एकेडमी के कोच अनवारुल ने बताया कि दिव्यानी पिछले 1 माह से गोवा में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रही थीं। रविवार को वह टीम के साथ नेपाल के लिए रवाना होंगी। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही है। दिव्यानी के लिए यह प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच होगा।
गौरतलब है कि स्टार वॉरियर फुटबॉल एकेडमी के संरक्षक जगदीश सिंह जग्गू हैं। वह तंगहाली में जी रहे युवा खेल प्रतिभाओं को पर्याप्त मौका देते हैं।