logo

Ranchi : लाठी चले या गोली..पुरानी जगह ही लगेंगी दुकानें, दुकानदारों ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

morabadi1.jpg

रांचीः
पिछले 9 दिनों से मोरहाबादी के दुकानदार दुकानों को बंद करके धरने पर बैठे हैं, उनकी रोजी-रोटी पर ताला लग गया है। दुकानदार परेशान हैं। जो जगह उनके लिए चिह्नित की गयी थी, वहां भी दुकानें लगाने अनुमति नहीं मिली।  अब दुकानदारों का सब्र जवाब दे रहा है। दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने अब प्रशासन को 72 घंटो का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि  अगर रांची नगर निगम 72 घंटे में नयी जगह चिह्नित नहीं करते हैं, तो मंगलवार से पहले की तरह ही दुकानें खोल दी जायेंगी। इसके बाद लाठी चले या गोली, दुकानदार पीछे नहीं हटेंगे। 


आप लोगों को बसाने का प्रयास जारी है 

रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर शनिवार को फुटपाथ दुकानदारों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि आप लोगों को बसाने का प्रयास जारी है।  इस पर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हमें बसाने का कोई रास्ता नहीं निकलता है, तो मंगलवार से पहले की तरह ही दुकानें लगा दी जाएंगी। फुटपाथ दुकानदारों को होटल पार्क प्राइम के सामने बसाने के लिए नगर निगम के अधिकारी सोमवार को साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के पदाधिकारियों से बात करेंगे। अगर इस दौरान साई के पदाधिकारी की किसी प्रकार की आपत्ति नहीं हुई, तो उसी दिन जमीन का समतलीकरण किया जायेगा। मंगलवार से वहां फुटपाथ दुकानदारों को बसा दिया जायेगा। 


27 जनवरी को हुई थी घटना 
बता दें कि 27 जनवरी को मोरहाबादी मैदान समीप गैंगवार हुआ था। जिसके बाद सीएम ने 28 जनवरी को बैठक कर फैसला लिया था कि मोरहाबादी की सभी दुकानों को हटा दिया जाएगा। बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा, तो रांची नगर निगम ने इन दुकानदारों को बसाने की कवायद शुरू की। इसके लिए तीन स्थान चुने गये. होटल पार्क प्राइम के सामने, रजिस्ट्री कार्यालय के समीप और ऑक्सीजन पार्क के समीप। लेकिन, शुक्रवार को जब निगम की टीम होटल पार्क प्राइम के सामने जमीन समतल करने के लिए पहुंची, तो साई के पदाधिकारियों ने आपत्ति जतायी। टीम रजिस्ट्री ऑफिस के पास पहुंची, तो यहां भी ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आपत्ति जता दी। इससे गुस्साये मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदार आकर मान्या पैलेस के सामने धरने पर बैठ गये।