रांची
पुलिस ने बाईक चोरी में लिप्त एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें पुलिस ने टेक्नोलॉजी और मुखबिर का इस्तेमाल कर इन अपराधियों तक पहुंच बनाई। गिरफ्तारी की प्रक्रिया: शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, खुफिया जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी का सहारा लिया। संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी गई और जैसे ही सही समय आया, पुलिस ने इन पर धावा बोल दिया।
गिरफ्तार किए गए अपराधी:
1. मोहम्मद शादाब
2. अमित वर्मा
3. रोहित कुमार
4. सूरज पासवान
5. दीपक ठाकुर
6. सुमित महतो
7. राहुल तिवारी
8. अरमान अंसारी
9. विकास गुप्ता
10. विजय यादव
11. अंकित कुमार
बरामदगी: गिरोह के पास से कुल 18 चोरी की गई बाइक्स बरामद की गई हैं, जिनमें से कई की पहचान उनके असली मालिकों द्वारा की जा चुकी है। इसके अलावा, चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार और मास्टर की भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस का बयान: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय था और पिछले कई महीनों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश भी जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।