logo

रांची : शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने पिता की टांगी से मारकर हत्या की 

somra.jpg

रांचीः

दशम फॉल थाना क्षेत्र के काजीबारु गांव पुत्र पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे को में शराब के लिए पैसे नहीं दिए इसलिए घटना को अंजाम दिया गा। आरोपी का अर्जुन मुंडा है। आरोपी बेटे ने पिता बुधू मुंडा (76 वर्ष) की टांगी से से मार कर हत्या की है। ग्रामीणों ने शव  खेत में पड़ा देखा जिसकी  सूचना पुलिस को  दी।  दाशम फॉल थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं  आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक बुंधू मुंडा के भतीजी समली एवं भतीजा सोमरा मुंडा ने बताया कि अर्जुन मुंडा शराब का आदी है। शराब के लिए वह बार-बार अपने पिता से पैसों की मांग करता था तथा उनसे झगड़ता भी रहता था। 


पिता के साथ खाना भी खाया 
सोमरा मुंडा ने बताया कि अर्जुन मुंडा ने गत वर्ष भी पिता को मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। रिम्स, रांची में लंबे समय तक ईलाज के बाद ठीक होकर घर में रह रहा था । घटना के बारे दाशम फॉल थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि सुबह पिता खेत में काम करने गया था और खेत में ही  खाना खा रहा था उसी दौरान पुत्र भी वहां पहुंचा। साथ में खाना खाया और फिर शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने लगा। जब पिता  पैसे देने से इंकार करने लगा तो साथ में रखे टांगी से वार कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल गांव से काफी दूर जंगल के बीच है इसलिए सूचना देर से मिली। आरोपी पुत्र ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि शराब के लिये पैसे नहीं दे रहा था इसलिए हत्या कर दी। मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।