logo

पढ़ाई का दवाब या...कोटा में रांची की ऋचा के सुसाइड का राज खोलेगी डायरी

koka.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
कोटा में नीट की तैयारी कर रही रांची की छात्रा ऋचा सिन्हा की सुसाइड की जांच में कोटा के विज्ञान नगर थाने की पुलिस जुट गई है। जांच के क्रम में पुलिस को ऋचा के कमरे से एक डायरी मिली है। पुलिस का कहना है कि डायरी में जो लिखा गया है उससे यही लग रहा है कि ऋचा पढ़ाई को लेकर काफी दबाव में थी।डायरी में आत्महत्या करने की वजह लिखी गई है। उस डायरी में यह भी लिखा है कि उस पर पढ़ाई समेत अन्य चीजों का भी दबाव था। पुलिस ने कहा है कि डायरी की जांच की जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि डायरी में लिखे गए नोट ऋचा का है, या फिर किसी और का। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, विज्ञाननगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को ऋचा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर रांची के लिए रवाना हो गए। बता दें कि ऋचा ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के दौरान छात्रा के रूम का गेट खुला था। रूममेट ने उसे फंदे से झूलता देखा तो उसने शोर मचाया और दूसरे स्टूडेंट्स को जानकारी दी। कोटा में पिछले 8 महीने में ये 25वां सुसाइड है। सुसाइड रोकने के लिए सरकार और प्रशासन भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N