logo

कृषि मंत्री दीपिका पांडेय से मिले राजद नेता संजय सिंह यादव, कृषि ऋण माफी योजना का किया स्वागत

SYADAV.jpg

रांची
प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं ने गुरूवार को कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की और राज्य की हेमंत सरकार की ओर से किसानों के 2 लाख रुपये तक के लोन को माफ करने के फैसले का स्वागत किया। इस बाबत राजद के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि पूर्व में सरकार की ओर से महज 50 हजार रुपये तक के लोन को माफ करने की योजना थी। लेकिन जब दीपिका पांडेय सिंह ने कृषि मंत्री का पदभार लिया तो उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के दौरान पहले फैसले में राज्य के किसानों के दो लाख तक के कर्ज को माफ किया जाएगा।

यादव ने कहा, इस फैसले से लगभग 4 लाख 75 हजार किसानो को फायदा पहुंचेगा। ऐसा करके निश्चित तौर पर राज्य सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। यादव ने कहा कि फसल से पहले सही समय पर किसानों के बीच खाद-बीज का वितरण किया जाना चाहिए ताकि समय से रोपनी का काम पूरा हो जाए। इस पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने राजद नेताओं को आश्वस्त किया कि निश्चित रूप से ऐसा हीं होगा और अब शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। कृषि मंत्री से मिलकर उन्हें बधाई देनेवालों में  रामकुमार यादव, शब्बर फातमी, चंद्रशेखर भगत महादेव ठाकुर तथा उमेश निषाद सहित अन्य के नाम शामिल हैं।

 

Tags - Deepika Pandeyloan waiverSanjay Yadav