द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकाम में हुई, जहां 2 बदमाशों ने हथियार के बल पर 1.67 लाख रुपये लूट लिए। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है।
दुकान मालिक राकेश ने बताया कि 2 युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान में दाखिल हुए। दोनों के हाथों में हथियार थे। उन्होंने राकेश के साथ मारपीट की और फिर कैश की मांग की। डर के माहौल में राकेश ने सारा पैसा निकालकर दे दिया। अपराधी करीब 10 मिनट तक दुकाम में रहे और जाते वक्त दुकान का शटर बंद कर आराम से निकल गए।
घटना की सूचना मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया और अपराधियों की पहचान और तलाश में जुट गयी है। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।