logo

बिल्डिंग की तीसरी मंजिल तक पहुंच गया सांड, क्रेन से सुरक्षित उतारा गया

ेोोल्1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर के सोनारी इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। सड़क पर तीन सांड आपस में भिड़ गए। इस बीच, घबराकर एक सांड पास की एक बिल्डिंग में घुस गया और सीढ़ियों से होते हुए सीधा तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। इमारत में रहने वाले लोग डर के मारे सहम गए। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में दहशत का माहौल बन गया क्योंकि सांड के हिंसक हो जाने का खतरा था। लोगों ने तुरंत बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को सूचना दी। बजरंग दल के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने में जुट गए। सांड को सुरक्षित नीचे लाने के लिए क्रेन मंगवाई गई। रात का समय होने के बावजूद सभी कार्यकर्ता वहां डटे रहे। काफी कोशिशों और सावधानी के बाद, क्रेन की मदद से सांड को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में यह ध्यान रखा गया कि न तो जानवर को चोट पहुंचे और न ही किसी इंसान की जान को खतरा हो।