logo

रांची : शहीद शेख भिखारी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सतकनान्दू ने जीता

924.jpg

रांची :

शहीद शेख भिखारी फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का फाइनल मैच शनिवार को चारीहुजीर मैदान ओएना में खेला गया। फाइनल मैच इलेवन स्टार क्लब सतकनान्दू और अंसार नगर के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल दागने में असमर्थ रहे। जिसके बाद आयोजन समिति द्वारा ट्राइबेकर कराया गया। जहा स कनान्दू की टीम 5/3  के अंतराल से मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को 51 हजार रुपए नकद, ट्राफी और 16 खिलाड़ियों को पुलिस एसोसिएशन की ओर से जर्सी व फुटबॉल व उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए, ट्राफी और जर्सी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरिज के रूप में सतकनान्दु  टीम के सरहुल देव पाहन को एक रेंजर साइकिल, मैन ऑफ द मैच का खिताब सतकनान्दु टीम के ही प्रकाश उरांव, बेस्ट गोलकीपर जिकरूल्लाह अंसारी, बेस्ट डिफेंडर प्रदीप उरांव, बेस्ट फॉरवर्ड अमन मुंडा को भी सम्मानित किया गया।

सरकार खिलाड़ियों को दे रही हर सुविधा

मैच के मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, कांग्रेस पार्टी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश बैठा, कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा, शहीद शेख भिखारी की परपोती एहतेशाम अली, अमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अताउल्लाह अंसारी पिठौरिया थाना प्रभारी अभय कुमार आदि लोग शामिल हुए। ग्रामीण एसपी नोशाद आलम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध करा रही है। मौके पर मुख्य रूप से पिठौरिया थाना के प्रभारी अभय कुमार, झामुमो के संगठन सचिव जुल्फिकार खान, टूर्नामेंट अध्यक्ष मसिउद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।