द फॉलोअप डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने रमजान के पवित्र महीने और आगामी त्योहारों को लेकर "सौगात-ए- मोदी" अभियान की शुरुआत की है। दरअसल, इस अभियान का मकसद देशभर के 32 लाख जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इस पहल की जानकारी दी और कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम रमजान, ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज और भारतीय संवत नववर्ष जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने का काम करेंगे।
आपको बता दें कि "सौगात-ए- मोदी" अभियान के तहत मोर्चे के 32 हजार पदाधिकारी देशभर के 32 हजार मस्जिदों से संपर्क करेंगे। इस पहल के जरिए हर एक पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी में 100 जरूरतमंद व्यक्तियों को चिह्नित करेंगे। इसके बाद उन तक "सौगात-ए- मोदी" किट पहुंचाई जाएगी। प्रत्येक किट में जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सामान होगा जो उनके दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होगा।
ईद मिलन समारोह का भी होगा आयोजन
इस अभियान में शामिल पदाधिकारी मस्जिद कमेटी के सहयोग से इन जरूरतमंदों तक किट पहुंचाएंगे। इससे न केवल लोगों के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की सामाजिक सहायता योजनाओं की भी पुष्टि करेगा। इसके अलावा जिले स्तर पर ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा।