logo

धनबाद स्कूल कांड की जांच करने पहुंचे SDM और DEO, CWC और डालसा ने भी लिया संज्ञान; ये है मांग

ाबाी.jpg

द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के एक निजी स्कूल में गुरूवार को छात्राओं के साथ प्रिंसिपल द्वारा की गई शर्मनाक हरकत ने देश भर में हड़कंप मचा दिया है। पेन डे के दौरान दसवीं कक्षा की करीब 80 छात्राओं ने एक-दूसरे की शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी थीं। लेकिन इससे नाराज स्कूल के प्रिंसिपल ने पेन डे को छात्राओं के लिए ट्रॉमा डे के रूप में बदल दिया। स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्राओं से उनकी शर्ट उतरवाकर सिर्फ ब्लेजर में उन्हें घर भेज दिया। यह न केवल असामाजिक था बल्कि उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचाने वाली घटना थी। ऐसे में घटना के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने DC से मामले की शिकायत की। जांच करने स्कूल पहुंचे SDM
इसी कड़ी में सोमवार को SDM राजेश कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने जांच करने के लिए स्कूल का दौरा किया। इसके साथ ही डालसा (डिस्ट्रीक्ट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी) की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इसी बीच CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमिटी) की टीम भी मामले में शामिल हो गई। इसे लेकर डालसा के सचिव ने बताया कि जांच जारी है और कल तक पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

ABVP ने की स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल के मुख्य गेट को जाम कर दिया। ABVP के नेता स्कूल के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। इस कारण डालसा की टीम को मुख्य गेट पर प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्हें पैदल ही स्कूल के अंदर जाना पड़ा। 

Tags - Dhanbad School Incident Investigation CWC SDM DEO DLSA Jharkhand News Latest News Breaking News