द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के धनबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार सुबह जिले के पूर्वी टुंडी में एक सिपाही को गोली लग गई, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें SNMMCH में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही को पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में गोली लगी थी। इसके बाद सहकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी। बता दें कि मृतक सिपाही पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में हवलदार के पद पर पदस्थापित था। उनका नाम नंदकिशोर सिंह बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, राइफल साफ करने के दौरान गोली चली, जो मृतक के सिर पर लग गई। इससे सिपाही की मौत हो गयी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिटी SP अजीत कुमार, DSP विधि व्यवस्था नौशाद आलम सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे।