logo

जमीन के लिए बेटे ने करवाया पिता का मर्डर, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार 

CRIME_SCENE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के शिवहर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने जमीन के लिए अपने पिता की हत्या करा दी। दरअसल शिवहर निवासी श्याम नंदन तिवारी की 30 जनवारी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। अब पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का खुलासा किया है। 
शिवहर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 जनवरी को विशंभरपुर पुल के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सुशील प्रसाद के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम बनाई। जांच में पता चला कि मृतक श्याम नंदन तिवारी के बेटे मुंद्रिका तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी। 

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पुश्तैनी जमीन को लेकर पिता और बेटे के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते बेटे ने पैसे देकर 2 लोगों से अपने पिता की गोली मारकर हत्या करवा दी। फिलहाल हत्या करवाने वाला बेटा मुन्ना तिवारी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं हत्या को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Shivhar father murdered son murdered