द फॉलोअप डेस्क
आन्ध्र प्रदेश के नंदयाल जिले के एसबीआई कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपती ने अपने बेटे के ट्रांसजेंडर से प्रेम संबंध के कारण कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान सुब्बा रायडू और सरस्वती के रूप में हुई है।
बेटे का ट्रांसजेंडर से प्रेम संबंध
सुब्बा रायडू और सरस्वती के बेटे सुनील को एक ट्रांसजेंडर से प्रेम था। वह बीटेक करने के बाद ऑटो ड्राइवर बन गया था। 3 साल पहले ट्रांसजेंडर स्मिता से प्रेम संबंध शुरू किया। माता-पिता को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की और हाल ही में अपनी पसंद की लड़की से शादी करने का दबाव भी बनाया। सुनील ने माता-पिता की बात मानने से इनकार कर दिया और साफ कर दिया कि वह स्मिता से ही शादी करेगा। परेशान माता-पिता ने उसे समझाने के लिए पुलिस स्टेशन तक ले गए। लेकिन वहां भी सुनील ने अपने इरादे साफ कर दिए कि वह स्मिता के साथ ही रहेगा।
कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
इस घटना से आहत और अपमानित महसूस कर माता-पिता ने 2 दिन पहले नंदयाल के बाहरी इलाके में कीटनाशक खा लिया। उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।