logo

JSSC कार्यालय के बाहर हजारों छात्रों का प्रदर्शन, कहा- परीक्षा ले आयोग नहीं तो चेयरमैन इस्तीफा दे 

jssc3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के नामकोम स्थित जेएसएससी कार्यालय के बाहर आज सैंकड़ों-हजारों की संख्या में छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। छात्र जेएसएससी के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते दिखे। दरअसल लगातार जेएसएससी द्वारा एक के बाद एक परीक्षा या तो कैंसिल की जा रही है या विज्ञापन जारी ही नहीं किया जा रहा। आज के आंदोलन के दौरान छात्रों में गजब का जोश और आक्रोश देखने को मिल रहा है। 


चेयरमैन इस्तीफा दे 
बता दें कि एक तरफ झारखंड विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है और दूसरी तरफ छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है। छात्रों ने कहा कि आयोग अलग-अलग विज्ञापन निकालें, उत्पाद सिपाही का विज्ञापन निकाले, सीजीएल की परीक्षा ली जाए। आज एक खास बात यह देखने को मिली कि कोई भी छात्रनेता आंदोलन में नहीं दिख रहे हैं बल्कि जो छात्र घंटों-घंटो लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ते हैं वो छात्र आज जमा हुए हैं। छात्रों का कहना है कि या तो आयोग जल्द से जल्द विज्ञापन निकाले नहीं तो चेयरमैन इस्तीफा दे। इस आंदोलन की तैयारी काफी समय से की जा रही थी।