logo

DSPMU : स्टूडेंट्स ने पॉकेट मनी से रिम्स में एडमिट विश्वविद्यालय की बीमार कर्मी का कराया इलाज 

HELP.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की सफाईकर्मी सुनीला देवी 20 अगस्त को गंभीर रोग से ग्रस्त होकर रिम्स में एडमिट हुई थीं। वो आर्थिक अभाव से जूझ रही थीं। उनकी स्थिति नाजुक थी। ऐसे समय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के झारखंड छात्र जद (यू) कमिटी के छात्रों ने उनकी मदद की। छात्रों ने चंदा कर उनको इलाज के लिए आर्थिक मदद की। और रिम्स प्रबंधन से बात कर उनका शीघ्र ऑपरेशन सुनिश्चित कराया। इस मौके पर छात्र जद (यू) के राज्य सचिव आसिफ ने कहा कि छात्रों ने अपने पॉकेट मनी से 4000 रुपये चंदा दिया। 

इसे भी पढ़ें- ट्रेन ठहराव का क्रेडिट लेने पहुंचे इस विधायक का लोगों ने किया विरोध

सिर्फ राजनीति करना मकसद नहीं 
आसिफ ने कहा कि उनका मक़सद सिर्फ राजनीति के नाम पर अधिकारियों के साथ बातचीत नहीं, बल्कि जमीनी कर्मचारियों तक के सुख-दुख में भागीदारी निभाना भी है। विश्वविद्यालय की राजनीति का मकसद युवा छात्रों के हक की रक्षा करते हुए उन तक सामाजिक सरोकार और मानवता का संदेश भी पहुंचाना है। कहा कि संगठन के छात्र आगे भी पीड़ित परिवार के संपर्क में रहेंगे। वहीं संगठन के राज्य प्रभारी डॉ विनय भरत और अध्यक्ष रंजन कुमार ने रिम्स प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर छात्र तन्वी बरदियार, मानसी विश्वास, अनीस राज आर्यन, अनामिका सोरेन, अंजलि राधारानी, निशांत रंजन, सन्नी कुमार, ज़ोया नसीम, अनुज कुमार, तेजू मिर्धा, प्रिया कुमारी,प्राची सिंह,  अदनान अख्तर, आयुष शर्मा तथा अन्य मौजूद थे।

इसे भी पढे़ं- झारखंड के बेरोजगार युवाओं पर मानव तस्करों की नजर, यहां चार युवतियों को पुलिस ने बचाया


 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N