logo

राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले देवघर कृषि कॉलेज के छात्र, बताई समस्याएं   

NEWS091.jpg

देवघर 
झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम ग्रामीण संवाद के तहत देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत के नया चितकाठ पंचायत भवन पहुंचे। इसी दौरान रविंद्र नाथ टैगोर कृषि कॉलेज देवघर के सत्र 2023-24 के छात्र अपनी परेशानी से राज्यपाल संतोष गंगवार को अवगत करवाया। छात्रों ने बताया कि कृषि कॉलेज में ऑनलाइन क्लास होती है और परीक्षा ऑफलाइन ली जाती है। इससे अधिकांश छात्रों का रिज़ल्ट खराब हो जा रहा है। कृषि कॉलेज में विषयवार शिक्षकों एवम संसाधनों की घोर कमी है। कॉलेज छात्रों ने बताया कि बिना पूर्व कोई सूचना दिए 10 छात्रों को पुनः रिएडमिशन के लिए बोला जा रहा है। इस मामले को राज्यपाल ने अपने स्तर से गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया।


 

Tags - Students Deoghar Agriculture College  Governor Santosh Gangwar  Jharkhand News News Jharkhand