logo

मानसून सत्र : निलंबन पर हो पुनर्विचार, स्पीकर से सुदेश महतो ने की आग्रह 

ेह्ाेप4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सदन की कार्यवाही दूसरी बार शुरू होते ही सुदेश महतो ने स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो से निलंबन पर पुनर्विचार का आग्रह किया। इसके पहले आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रदर्शन कर रहे भाजपा के 18 विधायकों को स्पीकर ने निलंबित कर दिया है। विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सदन में बयान की मांग कर रहे थे।

कार्य मंत्रणा में मामले को ले जाना चाहिए था 

सुदेश महतो ने कहा कि निलंबन के फैसले पर पहुँचने से पहले इस मामले को कार्य मंत्रणा की बैठक में ले जाना चाहिए था। ऐसे मामलों में बीच का रास्ता निकालने के लिए ही कार्य मंत्रणा की भूमिका होती है।

बता दें कि आज जैसे ही आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने नियमावली का हवाला देते हुए और विधायकों का नाम पढ़ते हुए कहा कि इन विधायकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। नियमावली का जिक्र करते हुए स्पीकर ने 299, 300 और 310 का जिक्र करते हुए कहा कि जो अध्यक्ष है वो निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है और उसी के आधार पर वो निर्णय ले रहे हैं। और निर्णय लेते हुए उन्होंने 18 विधायकों को निलंबित कर दिया जो कल से प्रदर्शन कर रहे हैं। 18 विधायकों को कल दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया है।