logo

झारखंड को बार बार शर्मशार न करें सुदिव्य सोनू- बाबूलाल मरांडी

BABULAL34.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य सोनू के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया। मरांडी ने कहा कि पहलगाम जैसे संवेदनशील और आतंक प्रभावित क्षेत्र में हुए हमले पर मंत्री द्वारा व्यंग्य करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “कल उनके बयान पर देशभर में आलोचना और जग हँसाई के बाद उम्मीद थी कि सुदिव्य सोनू अपनी गलती स्वीकार करेंगे। लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से अपने मानसिक दिवालियापन का प्रदर्शन किया।”

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा, “पूरा देश जानता है कि 27 हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या का कारण उनका धर्म था। यदि सुदिव्य सोनू सच बोलने की हिम्मत नहीं रखते, तो कम से कम ऐसे गैरज़िम्मेदाराना बयान देकर झारखंडवासियों को शर्मिंदा करने से बचना चाहिए।”
 

Tags - babulal marandi sudivya kumar sonu pahalgam attack jharkhand politics jharkhand khabar jharkhand news