logo

रांची : तीन महीने में 1 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य, हर दिन लगेंगे 500

meter.jpg

रांचीः 
स्मार्ट मीटर से जुड़े सभी कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक की गई थी। वाणिज्य एवं उर्जा लेखांकन के निदेशक मनीष कुमार ने स्मार्ट मीटर लगाने के कार्यों की गति पर काफी असंतोष जताया एवं एजेंसी को काफी फटकार लगाई। एजेंसी ने उन्हें बताया कि अभी हर दिन 300 से 500 मीटर ही लगाया जा रहे हैं। इस पर निदेशक ने एजेंसी को प्रतिदिन 500 स्मार्ट मीटर एवं इसी महीने के अंत तक हर दिन 1000 मीटर लगाने का निर्देश दिया। इसके लिए 150 से 175 की टीम रखने का निर्देश भी दिया गया है। कहा गया कि वैसे उपभोक्ता जिनका मीटर खराब है उनके यहां प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाया जाए। जिनके द्वारा नया बिजली संबंध लेने का आदेश दिया गया है उनके यहां पर पहले स्मार्ट मीटर लगाया जाए। अगले 3 महीने में एक लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


कोई शुल्क नहीं देना है
बता दें कि विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर मुफ्त में लगाया जा रहा है। इसके लिए किसी उपभोक्ता को कोई शुल्क नहीं देना है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के परिसर के मेन गेट पर ही लगाया जाएगा। इस कार्य के लिए सभी लोगों का सहयोग की अपेक्षा की गई है। पोल से मीटर तक लगने वाला तार बीच से कटा हुआ अथवा किसी भी प्रकार का टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। अगर इस संबंध में उपभोक्ता को किसी तरह का कंप्लेंट दर्ज करवाना है तो वह विभाग के व्हाट्सएप नंबर 9431135682 पर कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं अथवा इस नंबर पर 9431135611 कॉल सूचना दे सकते हैं।