जमशेदपुर
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने लौहनगरी के नागरिकों से मिले सुझाव के बाद बाघ और बाघिन के नाम को अंतिम रुप दे दिया है। नर बाघ का नाम “रुद्र” और मादा बाघिन का नाम “मेघना” रखा गया है। दरअसल, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के द्वारा नागपुर ज़ू से आये नये बाघ और बाघिन के जोड़े के नाम के लिए जमशेदपुरवासियों से सुझाव मांगा गया था।
शहर के नागरिकों ने इस पहल में जबरदस्त रुचि दिखाई और अपने पसंदीदा नाम एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे। इसमें कुल 318 लोगों ने बाघ और बाघिन के लिए 318 अलग-अलग नाम सुझाए। इसके बाद जूलॉजिकल पार्क प्रशासन ने एक समिति गठित की, जिसने नर और मादा बाघ के लिए सर्वोत्तम नामों का चयन किया। समिति ने नामों के चयन में उनकी लोकप्रियता, प्रासंगिकता और पशुओं के स्वभाव के अनुरूप अर्थ को प्राथमिकता दी। अंततः समिति ने सहिल शर्मा द्वारा सुझाए गये नामों को अंतिम रुप दिया, जो इस प्रतियोगिता के विजेता के रूप में चुने गये।
विजेता साहिल शर्मा को बाघों के साथ क्लोज-अप फोटो खिंचवाने का विशेष अवसर मिलेगा। साहिल के साथ ही उन अन्य 10 प्रतिभागियों को भी सोमवार, 21 अप्रैल को होने वाले बाघ के नये बाड़े के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट एवं टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे आयोजित होगा। सभी चयनित प्रतिभागियों को इस सराहनीय गतिविधि में उत्साही सहभागिता के सम्मानस्वरूप चिड़ियाघर की ओर से स्मृति-चिह्न प्रदान किये जायेंगे।