logo

Budget Session 2022 : शिक्षकों के प्रोन्नति का फाइल जेपीएससी में लंबित, लौटने के बाद जल्द होगा फैसला

jpsc10.jpg

रांचीः

2008 में नियुक्त शिक्षकों के प्रोन्नति का मामला जेपीएससी में लंबित है. जैसे ही वहां से इनका फाइल लौटेगा इसपर फैसला हो जाएगा. सदन में यह आश्वासन सरकार की तरफ से प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया. उन्होंने कहा कि बाकी सुविधाएं विवि शिक्षकों को मिल रहा है. सिर्फ प्रोन्नति का मामला प्रक्रियाधीन है। 

जेपीएससी के पास कब से है प्रोन्नति का मामला

सरयू राय ने सरकार से पूछा था कि 2008 में नियुक्त शिक्षकों की प्रोन्नति नहीं हो पा रही है. यह कब तक होगा. जिसके सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह मामला अभी तक जेपीएससी के पास लंबित है. जिसपर सरयू राय ने कहा कि क्या सरकार यह बताएगी कि जेपीएससी के पास यह मामला कब से है. जिसका जवाब सरकार नहीं दे पाई.