logo

हेर-फेर : JPSC के संशोधित रिजल्ट में अनारक्षित वर्ग के अभ्र्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी, आरक्षित के सफल अभ्यर्थी घटेंगे

jpsc1.jpg

रांचीः
जेपीएससी ने कोर्ट से पीटी रिज्लट को संशोधित कर प्रकाशित करने की अनुमति मांगी है। अब अगर संशोधित रिजल्ट जारी होता है तो एससी/एसटी व इडब्ल्यूएस के अभ्यर्थी घट जाएंगे और बीसी वन, बीसी टू और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जाएगी।  सफल अभ्यर्थियों में लगभग 811 अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जायेगी। यानी मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या 4883 हो जायेगी। बता दें कि जेपीएससी की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से होनी थी लेकिन हाइकोर्ट में सुनवाई के बाद परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। 


 

अनारक्षितों की संख्या बढ़ना तय 
कोर्ट से अनुमति मिलने पर आयोग संशोधत रिजल्ट जारी करेगा, जिसमें बीसी वन के 154 अभ्यर्थी, बीसी टू के 108 अभ्यर्थी व अनारक्षित कैटेगरी के लगभग 782 अभ्यर्थी बढ़ सकते हैं। वहीं एक अनुमान के मुताबिक, एससी कैटेगरी के 111 अभ्यर्थी, एसटी कैटेगरी के 145 अभ्यर्थी व इडब्ल्यूएस के 151 अभ्यर्थी कम हो जाएंगे। आयोग ने हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में संशोधित रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

कट ऑफ में हुआ बदलाव 
बता दें कि अनारक्षित का पहले कट ऑफ मार्क्स 260 था जो संशोधित रिजल्ट में 248 हो जायेगा। एससी का कट ऑफ 238 की जगह 242, एसटी का कट ऑफ मार्क्स 230 की जगह 232, इडब्ल्यूएस का कट ऑफ मार्क्स 238 की जगह 246, बीसी वन का कट अॉफ मार्क्स 252 की जगह 248 और बीसी टू का कट ऑफ मार्क्स 252 की जगह 248 हो सकता है।