द फॉलोअप डेस्क
केरल के कन्नूर में एक 18 साल की लड़की श्रीनंदा की डाइटिंग और एक्सरसाइज के कारण मौत हो गई। श्रीनंदा वजन कम करने के लिए ऑनलाइन टिप्स देखती थी और उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के फॉलो कर रही थी। नतीजा यह हुआ कि उसकी सेहत लगातार बिगड़ती गई और आखिरकार अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
खाने से दूरी और ज्यादा एक्सरसाइज बनी जानलेवा
परिवार के मुताबिक, श्रीनंदा वजन बढ़ने के डर से बहुत कम खाना खाती थी और ज्यादा एक्सरसाइज करती थी। वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बताए तरीके अपनाती थी, जहां कम से कम खाने और सिर्फ पानी पीने की सलाह दी जाती थी। धीरे-धीरे उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
डॉक्टरों को था ईटिंग डिसऑर्डर का संदेह
डॉक्टरों का मानना है कि श्रीनंदा को "एनोरेक्सिया नर्वोसा" नामक ईटिंग डिसऑर्डर हो सकता है। इसमें व्यक्ति को लगता है कि वह मोटा है, जबकि उसका वजन पहले से ही कम होता है। इस मानसिक स्थिति के कारण वह खाना छोड़ देता है, जिससे शरीर पूरी तरह कमजोर हो जाता है।
श्रीनंदा पिछले 5-6 महीनों से बहुत कम खा रही थी। घरवालों को लगता था कि वह झूठ बोलकर खाना छिपा देती थी। डॉक्टरों ने पहले ही मनोवैज्ञानिक से सलाह लेने की बात कही थी। ब्लड शुगर, सोडियम और ब्लड प्रेशर बेहद कम होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।12 दिन तक आईसीयू में रहने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा, लेकिन हालत नहीं सुधरी और मौत हो गई।
अस्पताल में भर्ती होने के वक्त श्रीनंदा का वजन महज 24 किलो था। डॉक्टरों के मुताबिक, इतना कम वजन शरीर के जरूरी फंक्शन को ठीक से काम करने नहीं देता, जिससे कई अंग काम करना बंद कर देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वजन घटाने के चक्कर में बिना डॉक्टर की सलाह के एक्सट्रीम डाइटिंग खतरनाक हो सकती है। हेल्दी लाइफस्टाइल जरूरी है, लेकिन अत्यधिक डाइटिंग और जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।