logo

महिला ने खुद ही दे दिए जेवर और पर्स, लूटपाट की इस घटना से आप भी हो जाएंगे हैरान 

LOOTING.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
खूंटी सीआरपीएफ कैंप के पास एक बहुत चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां गुरुवार दोपहर एक सरकारी स्कूल की टीचर रूपम कुमारी से लूटपाट की घटना हुई। बाइक सवार 2 युवकों ने उनसे मंगलसूत्र, कान की बाली और पर्स लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीआरपीएफ कैंप के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। 

20 मिनट तक बात करते रहे आरोपी 
मिली जानकारी के अनुसार रूपम कुमारी किसी काम से खूंटी अंचल कार्यालय गई थीं। लौटते समय वे सीआरपीएफ कैंप के पास खड़ी थीं, तभी बाइक पर आए 2 युवक उनसे बातचीत करने लगे। यह बातचीत करीब 20 मिनट तक चली। इस दौरान युवकों ने उन्हें बातों में उलझाकर मंगलसूत्र और कान की बाली उतरवा ली और उनका पर्स भी ले लिया। महिला को तुरंत समझ नहीं आया कि उनके साथ लूट हो रही है। जब युवक वहां से चले गए, तब उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने खूंटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस जांच में जुटी
खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है, जहां महिला से बातचीत करते-करते ही लूटपाट हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Khunti News Looting