द फॉलोअप डेस्कः
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में लगातार हो रही हत्या का मामला उठाया। लॉ एंड ऑर्डर के विषय पर सदन में चर्चा की मांग की। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है क्या यही ही है। रांची, मांडर और हजारीबाग़ में हुयी घटना को गिनाया. बाबूलाल ने कहा कि पिछले पच्चीस साल में ऐसी स्थिति नहीं बनी थी। इसके बाद भाजपा विधायक नवीन जयसवाल वेल में आ गए। इसके बाद भाजपा के बाकी विधायक भी वेल में जाकर हंगामा करने लगे। स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो इस दौरान प्रश्नकाल चलाने का सहयोग मांगते रहे। बावजूद इसके हंगामा जारी रहने के कारण सदन को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।