logo

भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों व पुलिस का मोबाइल उड़ाने वाले चोर पकड़ाए

356.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी के धुर्वा स्थित जेएससीए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी को भारत-न्यूजलैंड को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। इस मैच को देखने के लिए हजारों की भीड़ स्टेडियम पहुंची थी। रांची के अलावा झारखंड ही नहीं बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों के क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लगा हुआ था। इस भारी भीड़ में मोबाइल गायब करने वाले भी मौजूद थे। वे इतने शातिर थे कि क्रिकेट प्रेमी ही नहीं, ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी गायब करने में पीछे नहीं हटे। जेएससीए स्टेडियम में पुलिसकर्मी सहित कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी होने को लेकर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में रांची एसएसपी के निर्देश पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इस टीम को जांच में सफलता मिली और मोबाइल चोर तक पुलिस पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : समरीलाल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, राज्य जाति छानबीन समिति के आदेश को किया रद्द

पुरुलिया से गिरफ्तार हुए आरोपी
मोबाइल चोरी करने वालों की तलाश करते-करते रांची पुलिस पश्चिम बंगाल पहुंची। पुरुलिया जिला से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। भगीरथ सिंह और बिजय सिंह नामक आरोपियों के पास से चोरी के चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार रांची पुलिस को पूछताछ में अभी और भी इस गिरोह के सदस्यों की जानकारी मिल सकती है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT