logo

कोई घूमने में था व्यस्त, तो कोई चुराने में, कल उचक्के उड़ा ले गये 95 मोबाइल

LOOT5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
एक तरफ जहां कल रामनवमी की धूम थी। लोग घूमने फिरने में व्यस्त थे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ चोर उचक्के अपनी अलग ही फिराक में थे। रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान पूरा रांची राममय हो गया था। रांची में उमड़े जनसैलाब का चोर उचक्के ने खूब फायदा उठाया। गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 95 से ज्यादा मोबाइल गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। दरअसल कुछ लोग शोभायात्रा के दौरान सेल्फी ले रहे थे सेल्फी लेने का क्रेज लोगों को भारी पड़ गया। इसका फायदा उचक्कों ने खूब उठाया। 


3 हजार से ज्यादा पुलिस थे तैनात
रांची के कोतवाली, चुटिया, डोरंडा, डेली मार्केट में मोबाइल गायब होने से संबंधी कई रिपोर्ट देर रात तक लोग लिखवाते रहे। बता दें कि राम नवमी के अवसर पर रांची में 3000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए थे लेकिन शोभायात्रा में कुछ इस स्नेचर तो शामिल रहते ही हैं।  जिनकी पहचान करना काफी मुश्किल होता है। आशंका जताई जा रही है कि रांची में साहिबगंज का तीन पहाड़ी गिरोह सबसे ज्यादा मोबाइल चोरी करता है। संभावना है कि कल वही गिरोह सक्रिय था। उसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है जो पलक झपकते हैं किसी के भी मोबाइल चुरा लेते हैं। साथ ही कुछ लोकल गिरोह पर भी आशंका जाहिर की जा रही है। दरअसल लोग कल पारंपरिक हथियारों के साथ सेल्फी लेने की होड़ में थे। इस दौरान वह अपने मोबाइल को सुरक्षित नहीं रख पा रहे थे। इसी का फायदा उठाकर उचक्कों को ने मोबाइल गायब कर दिया। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT