द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक परिवार के दुख की घड़ी में साथ खड़े हुए हैं। दरअसल धनबाद निवासी रामप्रसाद महतो का निधन हो गया है। परिवार अत्यंत गरीब है। रामप्रसाद महतो के निधन के बाद उनके परिवार को यह चिंता सता रही थी कि वे लोग दर्शकर्म में भोज का इंतजाम कहां से करा पाएंगे। क्योंकि उनके घर में अनाज एवं अन्य जरूरी सामाग्रियां नहीं थी। इसके बाद एक व्यक्ति ने ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत कराया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले पर संज्ञान लिया। उन्होंने धनबाद डीसी को निर्देश दिया कि रामप्रसाद महतो के घर में सभी जरूरी सामान पहुंचा दिया जाए। जिसके बाद रामप्रकाश महतो के घर धनबाद जिला प्रशासन ने चावल, दाल, तेल, सब्जियां समेत अन्य सामग्री पहुंचा दी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना भी की है। मुख्यमंत्री ने आश्रितों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का आदेश भी दिया है।
.@dc_dhanbad कृपया मामले की जांच कर दिवंगत रामप्रसाद महतो जी के परिवार को राशन समेत हर जरूरी योजनाओं से जोड़कर मदद पहुंचाते हुए सूचित करें।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 9, 2025
मरांग बुरु दिवंगत रामप्रसाद जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें। https://t.co/wOsIePWqB8