logo

जल जंगल जमीन की बात करने वालों ने झारखंड को खोखला किया: अन्नपूर्णा देवी

ANN.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के निमित एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क के क्रम में तेलो मण्डल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार को भय भूख और भ्रष्ट सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा डुमरी में भय का माहौल तैयार किया जा रहा है। यह उपचुनाव भय भूख और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ है। हेमंत सरकार चुनाव में हार के डर से भय का माहौल तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पहला राज्य है जहां मुख्यमंत्री ख़ुद घोटाले कर रहा है। कोयला खदानों की लीज अपने परिवार और क़रीबियों को दे दिया है। ED जहां अंगुली रख रही है वहीं भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। 

हेमंत सरकार ने झारखंड को सर्वाधिक लूटा: दीपक प्रकाश

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव में हेमंत सरकार को जवाब देना है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने अलग झारखंड के सपने को साकार किया था किंतु झारखंड आंदोलन बेचने वाले जेएमएम, ख़रीदार कांग्रेस और मेरी लाश पर अलग राज्य बनने का दावा करने वाले राजद एक साथ सरकार में हैं। कहा कि हेमंत सरकार ने एक भी मूलवासी और आदिवासी को खनिज संपदा का पट्टा नहीं दिया। दिल्ली मुंबई और पैसे वालों व परिवार के बीच पट्टा बांट दिया। कहा कि हेमंत के बेरोज़गारों को पांच लाख रोज़गार प्रत्येक वर्ष और रोज़गार नहीं तो भत्ता का वादा खोखला निकाला। उन्होंने इस चुनाव में हेमंत सरकार के चेहरे का नक़ाब हटाने की अपील की। एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी को केला छाप पर भारी से भारी मत देकर जिताने की अपील की। इस सम्मेलन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, मुख्य सचेतक बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, चंद्रशेखर महतो, डॉ प्रह्लाद वर्णवाल, आजसू प्रभारी नवीन महतो, भाजपा आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थें।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N