logo

जगन्नाथपुर रथ मेला में दुकानदारों से हजारों रुपए की हो रही है वसूली, जानें क्यों ?

Image_2023-06-23_at_4_27_10_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर रथ मेला शुरू हो चुका है। ओडिशा के पुरी की तर्ज पर जगन्नाथपुर मंदिर से 300 सालों से रथ यात्रा निकाले जाने की परंपरा चली आ रही है। रथ मेला को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। झारखंड के विभिन्न हिस्सों से मेला देखने लोग पहुंच रहे हैं। जहां इस मेले को लेकर एक तरफ लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर यहां दुकान यहां दुकान लगाने वाले दुकानदारों में नाराजगीदेखी जा रही है। दरअसल जगन्नाथपुर रथ मेला के इतिहास में पहली बार मेले की नीलामी हुई है। नीलामी में बंगाल के एक व्यवसायी ने सबसे अधिक 75 लाख की बोली लगाकर टेंडर अपने नाम किया है। जिसके बाद रथ मेला में दुकानदारों से मोटी रकम वसूली जा रही है। यही वजह है की दुकानदारों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

एक फीट जगह के लिए 2000-3000 रुपए की हो रही मांग
दुकान लगाने के एवज में अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत द फॉलोअप  को मिली। इसके बाद द फॉलोअप की टीम  इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए जगन्नाथपुर मंदिर परिसर पहुंची।  यहां टीम ने दुकानदारों से बात की। उनकी परेशानी जानी। उन्होंने बताया कि रथ मेला के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब वहां उनसे दुकान लगाने पर जगह और फुट के हिसाब से पैसे लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया की एक फीट के लिए 2000-3000 रुपए की मांग की जा रही है। उनका कहना है, वे लोग वर्षों से जगन्नाथपुर रथ मेला में दुकान लगा रहें हैं। लेकिन कभी भी इतने पैसे नहीं मांगे गए। दुकानदारों का कहना है कि यहां रोज कमाने-खाने वाले छोटे व्यवसायियों की संख्या अधिक है। उनमें अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर व्यवसायी हैं। अगर इस प्रकार उनसे मनमाना रकम वसूले गए, तो उनपर आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसके अलावा सड़क पर बने डिवाइडर पर सामान बेचने के लिए भी पैसे की डिमांड की जा रही है। उन्हीं में से कुछ दुकानदारों ने कहा की अगर उनसे मनमाना राशि के लिए दबाव डाला जाएगा तो वे मेले से चले जायेंगे और  फिर कभी इस मेले में  दुकान लगाने नहीं आएंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : 
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N