logo

रांची : आज ED अनूप सिंह से करेगी पूछताछ, कैशकांड में फंसे विधायकों के खिलाफ दर्ज कराया था FIR

ANOOPED2.jpg

रांचीः 
कैशकांड में बेरमो विधायक अनूप सिंह से आज ईडी पूछताछ करेगी। अनूप सिंह को 11:00 बजे ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचने को कहा गया है। बता दें कि 16 दिसंबर को ही अनूप सिंह को ईडी समन भेजा था। इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान अनूप सिंह ने कहा है कि वह ईडी कार्यालय जरूर जाएंगे और ईडी उनसे जो भी सवाल करेगी उसका जवाब देंगे। अनूप सिंह पहले भी कई बार कहते नजर आए थें कि हो सकता है आने वाले दिनों में ईडी की तरफ से मुझे समन जारी किया जाए, क्योंकि मैंने भाजपा की बात नहीं मानी है। जो भाजपा की बात नहीं मानते हैं उनके पीछे ईडी और आईटी जैसे केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया जात है। 

 

ईडी ने टेकओवर कर लिया था मामला
बता दें कि कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों पर बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जो जीरो एफआईआर दर्ज करवाया था, उसे ईडी ने टेकओवर कर लिया था। सरकार को गिराने के उद्देश्य से विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में मनी लाउंड्रिंग की जांच के लिए ED ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। ईडी ने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और खिजरी विधायक राजेश कच्छप को आरोपी बनाया है। ईडी के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अनूप सिंह के केस को आधार बनाया गया है। पहले से कयास लगाया जा रहा था कि आने वाले समय में ईडी अनूप सिंह से पूछताछ कर सकती है। आपको मालूम हो कि कैश के साथ कोलकाता में जिस दिन तीनों विधायक धराए थे, ठीक उसके अगले दिन कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करावाया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि पकड़े गये विधायकों ने उनको मंत्री पद और 10-10 करोड़ रुपये दिलाने का ऑफर दिया था। इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल सरकार ने सीआइडी को सौंप दी थी। अनूप सिंह से कोलकाता CID की टीम पूछताछ कर चुकी है। कोलाकाता CID की टीम इसकी जांच के क्रम में असम भी जा चुकी है


क्या है पूरा मामला
बता दें कि 30 जुलाई को कैश के साथ कांग्रेस के तीन विधायक कोलकाता पुलिस के रानीहाटी के पास 49 लाख 37 हजार रुपये के गिरफ्तार किया गया था। कोलकाता पुलिस ने तीनों पर धारा 420, 120 B, 171E के तहत मामला दर्ज किया़ था। इसके बाद 31 जुलाई को विधायकों को विशेष सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोलकाता पुलिस ने उन्हें 10 दिनों की हिरासत में रखने का ओदश लिया़। उसी दिन (31 जुलाई) को क्रांगेस विधायक अनूप सिंह द्वारा अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराया।