logo

गिरिडीह में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई; मां-बाप समेत डेढ़ साल के बच्चे की मौत 

ACCIDENTYELLOW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बगोदर थाना क्षेत्र के अम्बाडीह मोड़ के पास हुई, जहां तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। मिली जानकारी के अनुसार छोटकी सरिया के रहने वाले आशीष कुमार बर्णवाल अपनी पत्नी श्वेता बर्णवाल और डेढ़ साल के बेटे पलटू के साथ रांची से सरिया लौट रहे थे। अम्बाडीह मोड़ के पास उनकी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अचानक नियंत्रण खो बैठी और पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस, लेकिन नहीं बची जान
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला गया और बगोदर सीएचसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां श्वेता और मासूम पलटू को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल आशीष को हजारीबाग रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Giridih News Giridih Latest News Road Accident 3 dead