द फॉलोअप डेस्क
शनिवार सुबह ओडिशा-झारखंड सीमा पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई। यह घटना एनएच-20 के दुरीता चौक के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, सान्नई गांव के निवासी एवान प्रधान अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेटी की ससुराल रजिया से लौट रहे थे। जैसे ही वे दुरीता चौक के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक बाइक को करीब 50 फीट तक घसीटते ले गया। हादसे में एवान प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी मथामहानी प्रधान और बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दुर्घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने टायर जलाकर विरोध जताया और प्रशासन से ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही चंपुआ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया। फिलहाल, ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।