द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा जिले में दो युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई गई है। पीड़ित ने बताया कि झुमरीतिलैया के बाईपास स्थित एक शोरूम के पीछे रखे कचरे के ढेर के पास वह और उसका भाई शौच करने गया हुआ था। इसी बीच शोरूम के मालिक वहां पहुंचे और उनपर चोरी का आरोप लगाने लगे। जब दोनों ने इसका विरोध किया तो उन्हें वहां खड़े एक ट्रक में बांध दिया। इसके बाद शोरूम के मालिक और उनके स्टाफ ने दोनों भाइयों को लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की। इसी बीच इसकी सूचना तिलैया पुलिस को हुई। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को थाने ले आए। वहीं, पिटाई कर रहे अशोक यादव को भी थाना बुलाया गया। जहां पीड़ित और शोरूम मालिक दोनों से पूछताछ की गई।
शोरूम मालिक ने बताया कि दोनों युवकों द्वारा उनके शोरूम व बगल में स्थित एक होटल में कुछ दिन पहले भी चोरी की गई थी। आज जब हमने उसे शोरूम में बिना बताए घुसने को लेकर पूछताछ की तो उनलोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। इससे मेरे हाथ में चोट लग गई। इसके बाद वहां मौजूद युवकों ने दोनों भाइयों को ट्रक से बांध दिया और इस दौरान मैंने भी डंडे से उसकी पिटाई की।
तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।