logo

साहिबगंज : 2 दिवसीय संथाल दौरे पर आ रहे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत 

RAO.jpg

साहिबगंजः 
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटील दानवे दो दिन के लिए झारखंड आ रहे हैं। वह मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंच रहे है। भाजपा कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी उत्साह है। उनके स्वागत की तैयारी में भाजपा नेता जुट गए हैं। बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने बताया कि केंद्री रेल राज्यमंत्री 17 जनवरी को सुबह ट्रेन से साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। राजमहल लोकसभा क्षेत्र में 17 और 18 जनवरी आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अनंत ओझा ने 15 जनवरी की  को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। 


कोर कमेटी के साथ बैठक 
अनंत ओझा ने कहा कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री 17 जनवरी की सुबह ट्रेन से साहेबगंज स्टेशन पर उतरेंगे 17 और 18 जनवरी को साहिबगंज और पाकुड़ जिला भाजपा के अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। वे पार्टी की राजमहल लोकसभा कोर कमेटी एवं मंडल अध्यक्षों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद भोगनाडीह जाकर सिद्धो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यर्पण करेंगे। वह शहीद के परिवारों से मुलाकात करेंगे। रेल मंत्री के स्वागत के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष को जिम्मेवारी की गई है।