logo

पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट की अनोखी पहल, दूसरे प्रदेशों में काम करने वालों को रेलवे स्टेशन में मुफ्त नाश्ता 

हनुमान_मंदिर.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने एक अनोखी पहल शुरू की है। इसमें दिवाली और महापर्व छठ के बाद अपने घर से वापस काम पर लैटने वाले बिहारियों को पटना रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में नाश्ता प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत ट्रस्ट की ओर से रोजाना 10,000 नाश्ते के पैकेट तैयार किए जाते हैं। इनमें सत्तू भरे 2 खास्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा शामिल है। यह नाश्ता पटना रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के बीच बांटा जाता है। 

महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बिहार के लाखों लोग दूसरे प्रदेशों में रहते है और दिवाली और छठ महापर्व के बाद वे अपने घर से वापस काम पर लैटने के लिए ट्रेनों में यात्रा करते हैं। ऐसे में रेल यात्रियों को पटना रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में नाश्ता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। 
बता दें कि यह योजना पहले भी सफलतापूर्वक चलाई गई थी। इस बार भी 9 नवंबर से यह योजना शुरू हो गई है। नाश्ते के पैकेट बंद डिब्बों में बांटे जाते हैं ताकि यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित नाश्ता मिल सके। 


 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Patna News Patna Hindi News Mahavir Mandir Trust Free Breakfast

Trending Now