द फॉलोअप डेस्कः
सिक्किम के मंगन जिले में शनिवार की रात एक भयानक सड़क दुर्घटना में आईआईटी आईएसएम धनबाद के 10 छात्र घायल हो गए। यह दुर्घटना रात लगभग 9:30 बजे पाखशेप जंगल क्षेत्र के पास हुई, जब लाचुंग से गंगटोक जा रहे एक पर्यटक वाहन का नियंत्रण खो गया और वह सड़क से नीचे 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन चालक समेत सभी यात्री घायल हो गए। घायलों में से तीन छात्रों को इलाज के लिए गंगटोक स्थित एसटीएनएम अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी छात्रों का उपचार मंगन जिला अस्पताल में किया गया। सभी छात्र सकुशल हैं, लेकिन एक छात्र को थोड़ी चोट लगी है। यह छात्र होली की छुट्टी में सिक्किम घूमने निकले थे। आइएसएम प्रबंधन ने बताया कि सभी छात्र सकुशल हैं और उनका इलाज चल रहा है।