द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के गुमला के चुगलू, पड़की टोली और सकरपुर गांव के ग्रमीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़क और पुल-पुलिया के मुद्दे पर वोट बहिष्कार करने का फैसला किया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से प्रशासन से सड़क और पुल-पुलिया बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे ग्रमीण नराज हो गए और वोट बहिष्कार करने का फैसला किया। ग्रमीणों के वोट बहिष्कार की खबर अखबार में भी छपी थी। लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया।
इसके बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी मैके पर पहुंचे। सीओ गुमला हरीश कुमार और थाना प्रभारी गुमला सुरेंद्र कुमार चुगलू मौके पर पहुंचे और बूथ संख्या -139 का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रमीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रमीणों ने किसी की नहीं सुनी। ग्रमीणों ने कहा कि जब तक डीसी से लिखित आश्वासन नहीं मिलता वे वोट नहीं करेंगे। इसके बाद उपायुक्त ने डीसी को लिखित आश्वासन देने को कहा। ताकि मतदान शुरू किया जा सका।