logo

धनबाद : छापेमारी करने पहुंचे SDM को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, कहा, रोजी-रोटी के लिए करते हैं अवैध काम

hhhh.jpg

धनबाद: 

बेजरा पंचायत बराकर नदी घाट पर छापेमारी करने पहुंचे एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी को गांव वालों ने बंधक बना लिया। उनके साथ गयी टीम को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था और करीब एक घंटे के बाद उनको छोड़ा। ग्रामीणों ने सड़क किनारे दोनों ओर बांस एवं अन्य सामान रखकर रास्ते को जाम कर दिया था, जब एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी तब जाकर पुलिस गांव पहुंची और गांव वालों को समझा बुझाकर एसडीएम और टीम को छुड़ाया। 


रोजी रोटी का एकमात्र सहारा

 गांव वालो को पहले ही छापेमारी की खबर लग गयी थी। इसलिये बालू घाट पर एक भी वाहन नहीं मिले। बालू उठाव में लगे नाव भी नहीं थे। घाट पर बालू का स्टॉक छापेमारी दल को मिला है। छापेमारी दल स्टॉक की जांच करने के बाद दूसरे घाटों पर छापेमारी कर रही है। गांव वालों का कहना है कि उनके पास कोई रोजगार नही है। मैथन डैम के निर्माण के दौरान उनकी ज़मीन चली गई। जीवन यापन के लिए ट्रैक्टर से बालू के उठाव से ही उनका घर चलता है। ऐसे में प्रशासन की कार्रवाई से रोजी रोटी पर भी आफत आ जायेगी।