logo

वक्फ संशोधन कानून से आदिवासी जमीन होगी सुरक्षित, बिरसा की धरती से खड़गे करें समर्थन- लक्ष्मीकांत वाजपेयी

BJP000005.jpg

रांची 
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार पर तीखा हमला बोला। वे आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। डॉ. वाजपेयी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज झारखंड के सभी जिलों में प्रदर्शन कर उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा। इसमें केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य में रह रहे पाकिस्तानियों को चिन्हित कर अविलंब वापस भेजने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानियों के 14 प्रकार के वीज़ा रद्द कर दिए हैं और अटारी बॉर्डर को इसी उद्देश्य के लिए खोला गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं के बयान लगातार बदल रहे हैं। एक ओर वे सर्वदलीय बैठक में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदमों का समर्थन करते हैं, तो दूसरी ओर उनके ही वरिष्ठ नेता सेना और केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं।


वाजपेयी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयानों का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये नेता राष्ट्रहित से ऊपर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तो सेना और उसकी क्षमताओं का उपहास उड़ाते हुए राफेल जैसे उन्नत लड़ाकू विमान को "खिलौना" कह डाला — जबकि हाल ही में हाईवे पर इसके सफल प्रदर्शन ने सेना की ताकत और देश का गौरव बढ़ाया है।
डॉ. वाजपेयी ने कहा कि पहलगाम में 26 लोगों को उनकी हिंदू पहचान के आधार पर मार दिया गया, लेकिन कांग्रेस अब भी उन शहीदों और सेना के बलिदान पर सवाल उठा रही है। पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने संदेह जताया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर संविधान बचाने की बात कर रही है, जबकि इतिहास गवाह है कि इस पार्टी ने ही बार-बार संविधान और डॉ. अंबेडकर का अपमान किया है।
उन्होंने कांग्रेस पर आपातकाल थोपने, अनुच्छेद 370 बनाए रखने, देश के विभाजन को स्वीकारने और मंडल कमीशन को नजरअंदाज करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। डॉ. वाजपेयी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून, झारखंड जैसे अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों की ज़मीन की रक्षा के लिए एक सुरक्षा कवच है, लेकिन कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के तहत इसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज भी मौजूद रहीं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest